Advertisement
भारतीय भाषाओं की ध्वजवाहिका है हिंदी
रजवाडीह मध्य विद्यालय में मना हिंदी दिवस मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया. विद्यालय में हिंदी दिवस को लेकर पूरे एक सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदी ज्ञान प्रश्नोतरी व शब्द भंडार शामिल था. हिंदी दिवस के अवसर पर पूरे सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम का […]
रजवाडीह मध्य विद्यालय में मना हिंदी दिवस
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया. विद्यालय में हिंदी दिवस को लेकर पूरे एक सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदी ज्ञान प्रश्नोतरी व शब्द भंडार शामिल था. हिंदी दिवस के अवसर पर पूरे सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम का समापन किया गया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि भारतीय भाषाओं की ध्वजवाहिका हिंदी है. हिंदी अपनी अमिट छाप छोड़ती है, जितने भी भारतीय भाषा हैं, उनकी प्रगति व समृद्धि में हिंदी सहायक है. उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल सरल, बल्कि वैज्ञानिक भाषा भी है. लेकिन कुछ लोग हिंदीभाषी को हीन दृष्टि से देखते हैं, जो गलत है.
वैसे लोगों को इस भावना से उपर उठ कर हिंदी के प्रयोग पर बल देने की जरूरत है. प्रश्नोतरी में इंद्रजीत पांडेय, रविंद्र यादव, आकाश तिवारी, रूपेश रंजन पासवान, अभय कुमार, चांदनी कुमारी, सुमित कुमार, सुधांशु कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रिया, वर्षा, मंजीत, सपना व राजू के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय शिक्षक रमेश महतो व निशा ने हिंदी के महत्व के बारे में बच्चों व उपस्थित लोगों
को बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement