17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित मामलों के नष्पिादन का नर्दिेश

हुसैनाबाद : पलामू के पुलिस कप्तान मयूर पटेल ने शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुसैनाबाद थाना पहुंच कर अनुमंडल क्षेत्र के थानों के अभिलेखों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व हुसैनाबाद थाना की ओर से एसपी मयूर पटेल के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑंनर दिया गया. पलामू एसपी मयूर पटेल ने पत्रकारों को बताया कि […]

हुसैनाबाद : पलामू के पुलिस कप्तान मयूर पटेल ने शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुसैनाबाद थाना पहुंच कर अनुमंडल क्षेत्र के थानों के अभिलेखों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व हुसैनाबाद थाना की ओर से एसपी मयूर पटेल के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑंनर दिया गया. पलामू एसपी मयूर पटेल ने पत्रकारों को बताया कि हुसैनाबाद व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र दंगवार में शीघ्र ओपी खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि ओपी बनाने के लिए जमीन की तलाश जारी है.

जमीन उपलब्ध होते ही भवन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज थाना व देवरी ओपी में पुराने दर्ज कांडों के अभिलेखों की बारीकी से जांच की. इस दौरान उन्होनें हुसैनाबाद थाना प्रभारी ब्यास राम, देवरी ओपी प्रभारी अभिजीत गौतम, हैदरनगर थाना प्रभारी गुलशन भेंगरा व मोहम्मदगंज थाना प्रभारी विरेंद्र पासवान को निर्देश दिया कि पुराने मामले में अनुसंधान के कार्य में तेजी लाएं तथा शीघ्र निष्पादन करें.

उन्होंने पब्लिक–पुलिस के बीच के संबंध को और बेहतर बनाने पर बल दिया. उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है. आम जनता को विश्वास में लेकर अपराध पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि माओवादी जैसे नक्सली संगठन के सदस्यों को चिह्नित कर शीघ्र गिरफ्तारी करें. पलामू एसपी ने हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक प्रभाकर सिंह को भी विभिन्न बिंदुओं पर दिशा- निर्देश दिया. मौके पर अभियान एसपी कन्हैया कुमार व प्रशिक्षु आइपीएस अमन कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें