18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन के लिए लाभुकों का डीलर के खिलाफ प्रदर्शन

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के नेउरा पंचायत के राशन कार्डधारियों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जुलूस की शक्ल में ग्रामीण नेउरा से पैदल चल कर चैनपुर प्रखंड कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचे थे. लोग अनाज व केरोसिन की कालाबाजारी करने का आरोप डीलर पर लगा रहे […]

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड के नेउरा पंचायत के राशन कार्डधारियों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जुलूस की शक्ल में ग्रामीण नेउरा से पैदल चल कर चैनपुर प्रखंड कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचे थे. लोग अनाज व केरोसिन की कालाबाजारी करने का आरोप डीलर पर लगा रहे थे.
उनका कहना था कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार आजाद अंसारी, मेहरून निशा व देवनारायण सिंह द्वारा तीन माह से अनाज का उठाव कर कालाबाजारी कर दी गयी है. जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का राशन उनलोगों को नहीं मिला है.
डीलर के पास जब वे लोग राशन के लिए जाते हैं तो साफ कह दिया जाता है कि अभी आवंटन नहीं मिला है. लेकिन जब इस मामले को लेकर चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी के गोदाम में जानकार ली गयी, तो पता चला कि प्रत्येक माह का राशन का उठाव किया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि राशन की कालाबाजारी एक गंभीर मामला है, इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी चुप हैं.
उनके द्वारा डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं राशन कार्डधारी शबनम परवीन, कसीदा बीबी, जैबुन बीबी, नसीमा बीबी, कलीमा बीबी, खैरून बीबी, ऐशा बीबी का कहना है कि मई माह का राशन जब लेने गयी, तो डीलर द्वारा कार्ड पर जून माह का भी अंकित कर दिया गया. वहीं कार्डधारी जुलेखा बीबी, कलीम अंसारी, गुलशन खातुन, अफरोज अंसारी, रजिया बीबी ने भी कालाबाजारी का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता मोहितमुक्ति मंजर से मिलकर लिखित आवेदन सौंपा और इस मामले में डीलर पर कार्रवाई करने व बकाये तीन माह का राशन दिलाने की मांग की.
पंचायत के मुखिया लुकमान अंसारी ने भी अपर समाहर्ता से डीलर के कारनामों का खुलासा किया, कहा कि वे डीलरों को बराबर यह सलाह देते हैं कि मेरी मौजूदगी में राशन का वितरण किया जाये, लेकिन वे लोग उनकी बात भी नहीं मानते. अब तो तीन माह से राशन भी नहीं दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि राशन का उठाव नहीं हुआ है, क्योंकि आवंटन ही नहीं हुआ है. मुखिया ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
मांग करने वालों में कलाम अंसारी, नसीम अंसारी, फुलमोहम्मद अंसारी, ताज मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद सरफुदीन अंसारी, अबरार, अफजल अंसारी, इसलाम अंसारी, मोहम्मद रिजवान, नरेश साव, जैनुल अंसारी, सराजुदीन अंसारी, शमीम अंसारी, एतवारी देवी, मुनी देवी, शबनम खातुन, कमाल मियां, अलीमुदीन, रूकशाना बीबी आदि का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें