Advertisement
पोषण के प्रति जागरूकता जरूरी : बीडीओ
विश्व पोषण सप्ताह पर हैदरनगर में कार्यक्रम का आयोजन हैदरनगर : विश्व पोषण सप्ताह के तहत हैदरनगर प्रखंड भवन के बाल विकास परियोजना कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका के अलावा आंगनबाड़ी सेविका, गर्भवती व धात्री महिलाओं ने भी भाग लिया. इस मौके पर सेविकाओं ने गांव में सुलभ […]
विश्व पोषण सप्ताह पर हैदरनगर में कार्यक्रम का आयोजन
हैदरनगर : विश्व पोषण सप्ताह के तहत हैदरनगर प्रखंड भवन के बाल विकास परियोजना कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका के अलावा आंगनबाड़ी सेविका, गर्भवती व धात्री महिलाओं ने भी भाग लिया. इस मौके पर सेविकाओं ने गांव में सुलभ पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी भी लगायी. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मो. शफीक आलम ने कहा कि महिलाओं व बच्चों में अधिकांश बीमारियों का कारण कुपोषण होता है.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का दायित्व है कि वह पोषण के प्रति गर्भवती, धात्री महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के खान पान के प्रति जागरूकता फैलायें. उन्होंने बताया कि मां का पोषण सही नहीं होने का असर उसके होने वाले बच्चे पर पड़ता है.
उन्होंने यह भी बताया कि हुसैनाबाद सीएचसी में कुपोषण उपचार केंद्र खोला गया है. उन्होंने सेविकाओं से गांव से कुपोषण को मिटाने का आह्वान किया. उन्होंने एक बच्चे का अन्नप्रासन व कई महिलाओं के गोद भराई की रस्म अदा की. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका निशी किरण, सेविका नाजरा खातून, रेणु देवी, अनिता देवी, किरण देवी के अलावा सभी सेविकाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement