सतबरवा : भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस सतबरवा व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान कई विद्यालय तथा कोचिंग सेंटर में गोष्ठी का आयोजन किया तथा केक काट कर मनाया. इंग्लिश जॉन में गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला 20 सूत्री सदस्य अवधेश सिंह […]
सतबरवा : भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस सतबरवा व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान कई विद्यालय तथा कोचिंग सेंटर में गोष्ठी का आयोजन किया तथा केक काट कर मनाया. इंग्लिश जॉन में गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला 20 सूत्री सदस्य अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन व्यक्ति नहीं विचार थे, उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो उन्होंने कार्य किये उस कारण शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हमें उन की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र श्री कृष्णन का अहम योगदान रहा है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से इंग्लिश जॉन, ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर, फलहा कोचिंग सेंटर, शिक्षा निकेतन, सर्वोदय उच्च विद्यालय , कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय समेत कई संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, वार्डन सुषमा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, अर्पण कुमार, मोहम्मद मुस्ताक, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रमजान खान ,कमलेश प्रसाद , दिलीप कुमार चौधरी, अजय सोनी,मोहम्मद नाजीर समेत कई लोग उपस्थित थे.