मेदिनीनगर : रेडमा बाइपास रोड ब्राइट लैंड स्कूल स्थित ट्रिकी ऐस एकेडमी में जेटेट का पांचवां बैच शुरू कर दिया गया है. डेमो क्लास शाम चार बजे से हो रहा है. पूर्ण तैयारी के लिए सप्ताह में छह दिन क्लास होगा. यह जानकारी संस्थान के निदेशक संजीत शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सफलता के लिए शिक्षकों की अनुभवी टीम द्वारा तैयारी करायी जा रही है.
सभी विषयों की तैयारी होगी. श्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों का सरल तरीके से जानकारी दी जा रही है, ताकि उन्हें परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि एसएससी, रेलवे व अन्य प्रायोगिक परीक्षा के लिए भी डेमो क्लास सुबह 10 बजे से चल रहा है.