मेदिनीनगर : पाटन थाना क्षेत्र नगेसर गांव के लोगो में आस्था और ईशवर के प्रति श्रद्धा को देखते हुए गांव के लोगों ने पुरानी परंपरा मान्यता के अनुरूप निर्णय लिया. बताया जाता है कि बुधवार की रात गांव में आये एक हनुमान की मौत हो गयी थी. जैसे ही लोगो की जानकारी मिली लोग वहां जमा हो गयी.
कहा कि हनुमान को सिर्फ जंगली जानवर के रूप में ही नहीं जाना जाता, बल्कि राम भक्त हनुमान के भी रूप है. इसलिए हो सकता है कि ईश्वर की प्रेरणा से ही इस गांव में आये और यहां मौत हुई .
इसमें कहीं न कहीं गांव की भलाई छिपी है. गांव के लोगो ने तय किया कि आस्था व धार्मिक भावना से ओतप्रोत हो कर इसे दफनाया जाये. जिस जगह पर दफनाया जायेगा, उस स्थल पर मंदिर भी बनाने की जरूरत है. धार्मिक विचारों से परिपूर्ण लोगों ने गुरुवार की सुबह विधिवत हनुमान के शव को दफनाया. गांव के ही विजय कुमार सिंह के जमीन में दफनाया गया.
विजय सिंह की पत्नि मुदनमानी देवी ने उस स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान किया. गांव के लोगों ने अब उस स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए तैयारी में जुट गये है. उस स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का अनुष्ठान भी संपन्न हुआ. आचार्य शंभु पाठक और मृत्युंजय पाठक ने विधिवत भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया. मौके पर सत्येन्द्र सिंह, पारस सिंह, नारायण सिंह, युगेश्वर सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, ललेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह, मेघनाथ मिस्त्री सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.