23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप शर्मा सहित सात को आजीवन कारावास

शफीक खां हत्याकांड के मामले में न्यायालय से सुनाया फैसला मेदिनीनगर : हुसैनाबाद के उपरीकला पंचायत के पूर्व मुखिया हुस्न बानो के पति शफीक खां हत्याकांड के मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पलामू के कुख्यात अपराधी दिलीप शर्मा उफ मुखिया उर्फ धौनी उर्फ मुन्ना सहित सात आरोपियों को आजीवन कारावास […]

शफीक खां हत्याकांड के मामले में न्यायालय से सुनाया फैसला
मेदिनीनगर : हुसैनाबाद के उपरीकला पंचायत के पूर्व मुखिया हुस्न बानो के पति शफीक खां हत्याकांड के मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पलामू के कुख्यात अपराधी दिलीप शर्मा उफ मुखिया उर्फ धौनी उर्फ मुन्ना सहित सात आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.
शफीक खां हुसैनाबाद प्रखंड के उपरकला पंचायत के मुखिया हुस्न बानो के पति थे. उनकी हत्या 18 सितंबर 2012 को गोली मार कर दी गयी थी. इस मामले में हुस्न बानो के बयान के आधार पर हुसैनाबाद थाना में नामदज प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. यह मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में विचाराधीन था. जिसे माननीय न्यायालय द्वारा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई करने का निर्णय लिया गया था.
इस मामले में पलामू पुलिस द्वारा गठित स्पीडी ट्रायल शाखा द्वारा समय पर गवाहों की उपस्थिति करायी. गवाहों व साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाया. इस मामले में अदालत ने हत्या के आरोपी संजय मेहता, हफीज खां, बली खां, अलाउदीन खां, चंद्रिका महता, प्रमोद साव, दिलीप शर्मा उर्फ मुखिया उर्फ धौनी उर्फ मुन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. इसके अलावा पांच-पांच हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है.
मालूम हो कि पलामू में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के पहल पर वैसे मामलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें कुख्यात अपराधी व उग्रवादी जेल में बंद हैं, वैसे मामलों की स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई हो, इसके लिए पलामू पुलिस ने माननीय न्यायालय से अनुरोध किया था, जिसके बाद स्पीडी ट्रायल में कई मामलों की सुनवाई हो रही है. इसमें कई अपराधी और उग्रवादियों को सजा सुनायी गयी है.
कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह, पीएलएफआई के जोनल कमांडर बैजनाथ यादव, लडू खां के हत्या में शामिल आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनायी जा चुकी है. बताया गया कि दिलीप शर्मा उर्फ मुखिया उर्फ धौनी, उफ मुन्ना पलामू का कुख्यात अपराधी है. उसकी गिरफ्तारी पलामू पुलिस ने इसी साल 12 अप्रैल को किया था.
उसे हुसैनाबाद के बेनीकला से गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह जाली पासपोर्ट तैयार कर देश से भागने की भी तैयारी में था, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकडा था. पुलिस को उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है, जिसके आधार पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें