21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव से मिलेगा मोरचा का प्रतिनिधिमंडल

खासमहाल की जमीन को फ्री होल्ड कराने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन पर विचार-विमर्श किया गया मेदिनीनगर : खास महाल संघर्ष मोरचा की बैठक जेलहाता स्थित आलोक वर्मा के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता सोमेश्वर प्रसाद ने की. बैठक में मोरचा द्वारा खास महाल की जमीन को फ्री होल्ड कराने की मांग […]

खासमहाल की जमीन को फ्री होल्ड कराने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन पर विचार-विमर्श किया गया
मेदिनीनगर : खास महाल संघर्ष मोरचा की बैठक जेलहाता स्थित आलोक वर्मा के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता सोमेश्वर प्रसाद ने की. बैठक में मोरचा द्वारा खास महाल की जमीन को फ्री होल्ड कराने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि इस मांग को लेकर मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने की जरूरत है.
खास महाल की जमीन फ्रीहोल्ड हो, यह मांग जनहित से जुड़ा हुआ है. शहर में जो भी खासमहाल के लीजधारक हैं, उनसबों को संगठित करने की जरूरत है. इसके लिए मोरचा का यूनिट हर मुहल्ले में खड़ा किया जायेगा. मोरचा के लोग सभी मुहल्ले में जाकर बैठक करेंगे और लीजधारकों को गोलबंद किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि जब सभी लीजधारक एकजुट होकर आंदोलन को आगे बढायेंगे, तो निश्चित रूप से सरकार भी इस मामले में गंभीर होगी.
वैसे मुख्य सचिव राजबाला वर्मा का आगमन पलामू में होना है, एक सितंबर को मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलेगा और अपनी मांगों और लीजधारकों की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. बैठक में मोरचा के संयोजक श्रवण गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, उमाकांत सिंह, मोहम्मद हुमायू, आलोक वर्मा, गौरीशंकर गुप्ता, सतीश वर्मा, अमित सहाय, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार अकेला, जीवन लाठ, शिवकुमार सिंह, सरफराज अहमद, मोबीनउल होदा सहित करीब 50 सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें