Advertisement
पांच साल बाद खरोह में आयी बिजली
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के सेमरा पंचायत के खरोह गांव में पांच साल के इंतजार के बाद बिजली कीरोशनी पहुंची. बिजली नहीं होने से इस गांव के लोग परेशान थे. लगातार बिजली के लिए जनप्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे थे. विधायक सह वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक चौरसिया ने इस पर सक्रियता दिखायी. उनके […]
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के सेमरा पंचायत के खरोह गांव में पांच साल के इंतजार के बाद बिजली कीरोशनी पहुंची. बिजली नहीं होने से इस गांव के लोग परेशान थे. लगातार बिजली के लिए जनप्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे थे.
विधायक सह वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक चौरसिया ने इस पर सक्रियता दिखायी. उनके पहल पर गांव में बिजली आयी. उन्होंने ट्रांसफारमर का उदघाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवो में बिजली,पेयजल व सिंचाई की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता है. पूर्व के जनप्रतिनिधि गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर लोगों को उपेक्षित रखा है. मैं अपने पिता की तरह ही आपकी समस्याओं की समाधान के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा
उन्होंने लोगों को कहा कि लोग अपने हक व अधिकारों को समझें, संगठित होकर संघर्ष करें. वह दिन दूर नहीं, जब गांव विकसित नजर आयेगा. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि पलायन तथा रोजगार की समस्या से निपटने के लिए क्षेत्र के बंद पड़े माइंस को चालू कराने के लिए वे प्रयासरत हैं. कार्यक्रम का संचालन विनय पाण्डेय नें की. मौके पर जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया चिंता देवी, पूर्व मुखिया वसंत राम, शिवप्रसाद यादव, युगल सिंह, गुलाब भूइया, बालकेशवर उरांव, अमलेश चौरसिया, बिंदु साव, सुनिता देवी, रिंकू पासवान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement