Advertisement
हत्या का आरोपी विकास गिरफ्तार
हरिहरगंज : हरिहरगंज पुलिस ने बसपा उपाध्यक्ष कृष्णा यादव के हत्या का आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसे बिहार के अंबा थाना क्षेत्र से भरतगौरा गांव से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी मोहम्म्द रुस्तम ने बताया कि सूचना मिली थी कि विकास यादव घर पर है, जिसके बाद पुलिस ने […]
हरिहरगंज : हरिहरगंज पुलिस ने बसपा उपाध्यक्ष कृष्णा यादव के हत्या का आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसे बिहार के अंबा थाना क्षेत्र से भरतगौरा गांव से गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी मोहम्म्द रुस्तम ने बताया कि सूचना मिली थी कि विकास यादव घर पर है, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी टीम गठित कर अभियान चलाया, जिसके बाद उसे पकड़ा गया. पिछले वर्ष 12 अगस्त को हरिहरगंज मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बसपा के विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्णा यादव को गोली मार दी गयी थी. इस मामले में विकास पर गोली मारने का आरोप था. इस कांड में शामिल प्रयाग यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं आरोपी बैकुंठ यादव ने समर्पण कर दिया था. विकास यादव व सोहर यादव फरार चल रहे थे. विकास यादव की गिरफ्तारी के बाद उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूल किया है.
उसने पुलिस को बताया कि उसी के द्वारा गोली चलायी गयी थी. जबकि बाइक माओवादी के सदस्य छोटू द्वारा चलाया जा रहा था. हालांकि उसने छोटू के बारे में पुलिस को विस्तार से नहीं बताया है. हत्या का आरोपी सोहर यादव अभी भी फरार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement