पडवा : पिछले कई दिन से हो रही लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया है. नदी में बाढ़ आने के कारण नदी किनारे के खेतों में बालू भर जाने से किसानों के खेत बरबाद हो गये.
धान के फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रखंड के राजहरा कोलियरी के श्रवण सिंह के घर का पिछला हिस्सा बारिश के कारण गिर गया. घर गिर जाने के कारण श्री सिंह को काफी परेशानी हो रही है. श्री सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है, ताकि वह अपना घर की मरम्मत करा सके.