21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख के चेंबर से कुरसी गायब, पंसस जमीन पर बैठे

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य जब प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड प्रमुख के कार्यालय पहुंचे, तो नजारा देख कर दंग रह गये. प्रमुख कार्यालय में रखे प्रमुख व उप प्रमुख की कुरसी को छोड़ कर अन्य सभी कुरसियां गायब थी. यह स्थिति देख कर पंचायत समिति सदस्य संघ के […]

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य जब प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड प्रमुख के कार्यालय पहुंचे, तो नजारा देख कर दंग रह गये. प्रमुख कार्यालय में रखे प्रमुख व उप प्रमुख की कुरसी को छोड़ कर अन्य सभी कुरसियां गायब थी. यह स्थिति देख कर पंचायत समिति सदस्य संघ के पलामू जिलाध्यक्ष सह सुदना पूर्वी के पंसस अजय दुबे, पंसस यदुवंशी सिंह, सतीश तिवारी, मुकेश तिवारी, जैनब बीबी गांधीवादी तरीके से जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी.

इस घटना की जानकारी वे लोग प्रखंड प्रमुख रीमा देवी को भी दी. संघ के अध्यक्ष श्री दुबे व अन्य पंसस का का कहना था कि बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी की मनमानी अब सहन योग्य नहीं है. प्रमुख कार्यालय में ही उनलोगों को बैठने की जगह थी. अब बीडीओ ने अपनी मनमानी का परिचय देते हुए वहां से कुरसी हटवा लिये. यह अराजक स्थिति है और पंसस का अपमान भी है. वैसे पहले से ही कार्यालय में कुरसी की कमी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें