Advertisement
शाहपुर-गढ़वा मार्ग 12 घंटे तक रहा जाम
चैनपुर(पलामू) : शाहपुर गढ़वा मुख्य पथ पर सुकरी मोड़ के पास बुधवार की सुबह जाम रहा. शाहपुर गढ़वा पथ पर पुल पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, कंपनी द्वारा पक्का डायर्वसन का निर्माण नहीं किया गया था. बरसात शुरू होते ही आनन-फानन में रोड चालू करने के लिए पुलिया के बगल में मिट्टी भर […]
चैनपुर(पलामू) : शाहपुर गढ़वा मुख्य पथ पर सुकरी मोड़ के पास बुधवार की सुबह जाम रहा. शाहपुर गढ़वा पथ पर पुल पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, कंपनी द्वारा पक्का डायर्वसन का निर्माण नहीं किया गया था.
बरसात शुरू होते ही आनन-फानन में रोड चालू करने के लिए पुलिया के बगल में मिट्टी भर दिया गया. यह मार्ग आवागमन के दृष्टिकोण से काफी व्यस्त है प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का अवागमन होता है. इनमें कई भारी वाहन गाड़ियां भी चलती है. बरसात में भारी वाहन से मिट्टी धंस जा रही है जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
मंगलवार की रात एक भारी वाहन इसमें फंस गया. वहीं एक बस अनियंत्रित होकर बगल के गुमटी तरफ चला गया, लेकिन ड्राइवर की सक्रियता से कोई क्षति नहीं हुई है. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बुधवार की सुबह करीब दस बजे तक प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटाने सफल रहे.
इस तरह 12 घंटे से अधिक यह मार्ग जाम रहा. लोगों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग पर कंपनी द्वारा तेजी से काम नहीं किया गया, इस कारण यह स्थिति बन गयी है. शाहपुर गढ़वा मुख्य पथ पर विभाग की अनदेखी के कारण कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन गयी है. इस पथ पर कई पुल पुलिया का निर्माण कराया गया है सभी जगह पुलिया के बगल में मिट्टी भर दी गयी है. इस कारण दुर्घटना आम हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement