मेदिनीनगर : लामू जिला परिषद के स्थायी समिति का गठन किया गया. इसे लेकर जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्थायी समितियों के अध्यक्ष का चयन किया गया, इसके तहत जिप अध्यक्ष प्रभा देवी को सामान्य प्रशासन समिति, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को निर्माण व विकास समिति, रेणु देवी को शिक्षा स्वास्थ्य तथा वन पर्यावरण, रानो देवी को कृषि व सहकारिता समिति, पूजा देवी को महिला, शिशु एवम सामाजिक कल्याण समिति, प्रमोद सिंह को संचार व संपर्क समिति व विजय कुमार को ग्राम रक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
बैठक में जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त रविशंकर वर्मा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, निर्मला देवी, शैलेंद्र कुमार, वाल्टन डोडराय, अनिल चंद्रवंशी, सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह, किरण देवी, लवली गुप्ता, चिंता देवी, विंदु देवी, नंदकुमार राम, मनोज कुमार सिंह, कमला देवी, राजकुमार सिंह, सुषमा देवी, आशा कुमारी, स्म़ृति गुप्ता, अनिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे