Advertisement
तरक्की के लिए अनुशासन जरूरी
मेदिनीनगर : शुक्रवार को चियांकी में स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में संसदीय गतिविधि सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक संगीता शंकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में हेरिटेज जेनी किडस की प्राचार्य विदिशा जाना ने भाग लिया. मौके पर श्रीमती शंकर ने कहा कि […]
मेदिनीनगर : शुक्रवार को चियांकी में स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में संसदीय गतिविधि सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक संगीता शंकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में हेरिटेज जेनी किडस की प्राचार्य विदिशा जाना ने भाग लिया. मौके पर श्रीमती शंकर ने कहा कि तरक्की के लिए अनुशासन जरूरी है. जीवन में जो भी जिम्मेवारी मिले, उसका कैसे जवाबदेही के साथ निवर्हन किया जाये, इसके लिए स्कूली दौर से ही बच्चों को संसदीय गतिविधि की जानकारी दी जाती है, ताकि वह आगे चल कर उन्हें जो भी दायित्व मिले, उसे वह ईमानदारी के साथ पूरा कर सके. इससे विद्यार्थियों में प्रतिभा भी निखरती है और वह आगे चल कर काफी बेहतर करते हैं.
स्कूल प्रबंधन की हमेशा यह कोशिश रहती है कि बच्चों में जो भी प्रतिभा छिपी है, उसे निखार कर आगे लाया जाये. क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि उचित प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण प्रतिभा कुंठित होकर रह जाती है. विशिष्ट अतिथि विदिशा जाना ने कहा कि बच्चों को जो जिम्मेवारी मिली है, उसे वह निभायें. नेतृत्व की क्षमता विकसित कर आगे बढ़ें, जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन व विनम्रता जरूरी है. हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने स्कूल के संसदीय गतिविधि व शपथ ग्रहण समारोह पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थी करें, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जाता है. कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुजूर, अरीवा कादरी, कुमारी सौंदर्या, क्षितीज कुमार, सिद्धांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर स्कूल के शिक्षक मनोहर पांडेय, संगीता पांडेय, आशुतोष कुमार, पीके झा, एसटी कादरी, परवीर तरफदार, नुपूर रानी, जयंती चटर्जी, इरशाद अहमद, विनयभूषण एक्का सहित कई लोग मौजूद थे.
अविनाश बने हेड ब्वाॅय : हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के 11 वीं कक्षा के अविनाश कुमार तिवारी हेड ब्वाय, गौरव कुमार सहायक हेड ब्वाय व टिविंकल सिन्हा हेड गर्ल व प्रिया सहाय सहायक हेड गर्ल बनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. मुझे दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है की गीत पर काजल, आयुष, प्रिया, रीतिक, विशाखा, शालिनी, आकांक्षा ने भाग लिया. इस प्रस्तुति को उपस्थित लोगों ने सराहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement