Advertisement
कॉलेज में मुखिया ने मचाया उत्पात
हरिहरगंज (पलामू) : एडमिशन फॉर्म लेने आये हरिहरगंज पूर्वी पंचायत के मुखिया और मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद मेहता ने गुरुवार को हरिहरगंज सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में जम कर हंगामा किया. शिक्षकों को लाठी से पीटने का प्रयास किया और उन्हें देख लेने की धमकी दी. स्कूल में रखे रजिस्टर को […]
हरिहरगंज (पलामू) : एडमिशन फॉर्म लेने आये हरिहरगंज पूर्वी पंचायत के मुखिया और मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद मेहता ने गुरुवार को हरिहरगंज सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में जम कर हंगामा किया. शिक्षकों को लाठी से पीटने का प्रयास किया और उन्हें देख लेने की धमकी दी. स्कूल में रखे रजिस्टर को फाड़ दिया. मुखियाजी के उत्पात के कारण 11वीं की परीक्षा भी बाधित हुई. घटना से आक्रोशित विद्यार्थियों ने एनएच-98 को जाम कर दिया. मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने विद्यार्थियों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
मुखिया संघ के अध्यक्ष नामांकन फॉर्म लेने आये थे. यहां के शिक्षक अजय राय ने उन्हें बताया कि फॉर्म वितरण की तिथि समाप्त हो गयी है, तो मुखियाजी भड़क गये. गाली-गलौच करने लगे. जिसने उन्हें रोकने का प्रयास किया, उसे मुखिया के समर्थकों का कोपभाजन बनना पड़ा. प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार ने मुखिया सरोज प्रसाद मेहता, सहयोगी अखिलेश मेहता व चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए हरिहरगंज थाना में आवेदन दिया है.
इधर, छात्र युवा परिषद एकता संघ के सचिव रंजीत कुमार वर्मा ने मुखिया सरोज प्रसाद मेहता की गिरफ्तारी की मांग की है. कहा कि मुखिया दबंगई कर रहे हैं. कॉलेज में नामांकन फॉर्म वितरण की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी. लेकिन, वह नियम के विरुद्ध काम करना चाहते थे. यह निहायत ही गलत बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement