जल संकट बरकरार, बैठक के छह दिन के बाद
मेदिनीनगर : इनपुट डाउन, तो आउटपुट कैसे हो अप. कुछ इसी तरह की स्थिति शहर में पेयजलापूर्ति को लेकर बनी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कहना है कि इनपुट ठीक नहीं है, इसलिए बेहतर आउटपुट की अपेक्षा नहीं की जा सकती.
क्योंकि जलापूर्ति के जो स्नेत हैं, उनकी स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए पेयजल की समस्या बनी हुई है. विभाग के सहायक अभियंता नवीन भगत के मुताबिक शहर को 23. 39 एमएलटी पानी की जरूरत है.
लेकिन जरूरत के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इनपुट कम होने की वजह से यह स्थिति बनी है. इसमें सुधार हो, इसके लिए विभाग द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि 15 मई को बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ था कि एक सप्ताह के अंदर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.