18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषण के खिलाफ और तेज होगी राजद की लड़ाई

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय जनता दल का 20वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने की. संचालन युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मनोज कुमार ने भाग लिया. मौके पर पूर्व सांसद श्री कुमार ने कहा कि राजद समाज […]

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय जनता दल का 20वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने की. संचालन युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मनोज कुमार ने भाग लिया. मौके पर पूर्व सांसद श्री कुमार ने कहा कि राजद समाज के कमजोर वर्गों के शोषण के खिलाफ लड़ाई और तेज करेगा. पार्टी शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के विचारों के जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शुरू से शोषित दलित व पीड़ितों के आवाज रहे हैं.
मौके पर योगेंद्र पासवान व माले नेता लिलेश्वर भुइयां ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान छतरपुर प्रमुख जगनरायण सिंह,उपमुखिया पुरुषोतम मेहता उर्फ नेपाली, महावीर सिंह चन्द्रवंशी, जयनेन्द्र यादव, संतोष कुमकार यादव, अरुण चंद्रवंशी संदीप पासवान, वशिष्ट मेहता,अशोक तिवारी, प्रमोद यादव, इश्वरी मेहता, बिंदा दुबे, केदार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें