10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस संरक्षण में शराब का धंधा जोरों पर

पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने लगाया आरोप मेदिनीनगर : राज्य की पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि शराबबंदी अभियान में जुटी महिलाओं का मनोबल गिराने का काम किया जा रहा है. पलामू के गांवों में अवैध शराब का धंधा हो रहा है. महिलाएं जब इसके खिलाफ एकजुट होकर अभियान चला रही हैं, तो शराब […]

पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने लगाया आरोप
मेदिनीनगर : राज्य की पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि शराबबंदी अभियान में जुटी महिलाओं का मनोबल गिराने का काम किया जा रहा है. पलामू के गांवों में अवैध शराब का धंधा हो रहा है.
महिलाएं जब इसके खिलाफ एकजुट होकर अभियान चला रही हैं, तो शराब बेचने के धंधे में लगे लोग अभियान में जुड़ी महिलाओं पर हमला कर रहे हैं. इसकी शिकायत लेकर महिलाएं जब पुलिस के पास जा रही हैं, तो अपेक्षित सहयोग के बजाये उन्हें ही खरी-खोटी सुनायी जा रही है. पुलिस महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी कर रही है. यह उचित नहीं है
.
पूर्व मंत्री श्रीमती चौधरी बेलावाटिका स्थित आवास पर रविवार को पत्रकारों से बात कर रही थी. पूर्व मंत्री श्रीमती चौधरी पलामू में शराबबंदी अभियान की अगुवाई कर रही हैं. उनके नेतृत्व में ही 19 जून को शिवाजी मैदान में शराबबंदी को लेकर महिलाओं का सम्मेलन हुआ था, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया था. इस सम्मेलन के बाद लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा व सदर थाना क्षेत्र के जोंड गांव में शराबबंदी अभियान में लगी महिलाओं पर हमला किया गया है.
इस घटना से प्रभावित महिलाएं भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थी. पूर्व मंत्री श्रीमती चौधरी ने कहा कि 22 जून की रात जोंड गांव में महिलाओं पर हमला हुआ था. हमले के बाद जब महिलाएं सदर थाना गयी, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमला कहां हुआ है, चोट कहां लगी है? इस पर जब महिलाओं ने कहा कि केस दर्ज करें, गांव चलें, देखें कि वे लोग कैसे उपद्रव मचा रहे हैं.
इस पर पुलिस ने कहा कि आज सभी लोग छुट्टी पर हैं. उसके दूसरे दिन 23 जून को सेहरा में रजडेरवा के शर्मिला देवी को पीट कर घायल कर दिया, सर फट गया. लेस्लीगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ा भी अौर छोड़ दिया. महिलाओं ने जब पूछा तो पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि दो टांका लगने पर कोई जेल नहीं जाता.
पूर्व मंत्री श्रीमती चौधरी ने कहा कि यह घटना यह बताने के लिए काफी है कि पुलिस के संरक्षण में ही अवैध शराब का धंधा चल रहा है. श्रीमती चौधरी ने पलामू के पुलिस अधीक्षक से सदर व लेस्लीगंज थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मौके पर शर्मिला देवी, प्रभावती देवी, शारदा देवी, उषा देवी, प्रतिमा देवी, गायत्री, उषा कुमारी, संध्या, ललिता देवी, सरिता देवी अन्य लोग मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें