23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की मुहिम को मिले समर्थन

नशामुक्ति अभियान में नामधारी भी नीतीश के साथ मेदिनीनगर : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी मुहिम को राजनीतिक स्पर्द्धा का मुद्दा न बनाते हुए पूरे भारत में नशाबंदी लागू करने की हिम्मत दिखायें. पूर्व स्पीकर श्री नामधारी ने […]

नशामुक्ति अभियान में नामधारी भी नीतीश के साथ

मेदिनीनगर : पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी मुहिम को राजनीतिक स्पर्द्धा का मुद्दा न बनाते हुए पूरे भारत में नशाबंदी लागू करने की हिम्मत दिखायें.

पूर्व स्पीकर श्री नामधारी ने बयान जारी कर कहा है कि शराबबंदी के मामले में नीतीश कुमार का समर्थन राजनीतिक दृष्टिकोण से अधिक, नैतिक आधार पर किया जाना चाहिए. क्योंकि पूर्व राष्ट्रीय राधाकृष्णन ने कहा था कि राजनीतिज्ञ केवल अागामी चुनावों को देखते हैं, जबकि राजनेता आने वाली पीढ़ियों के लिए सोचते हैं. नीतीश कुमार का नशाबंदी का कदम चुनावी टोटका न होकर देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए आवश्यक है.

देश में घट रही सड़क दुर्घटना, तरह-तरह की बीमारियां, नारी उत्पीड़न व भ्रष्टाचार से भी शराबबंदी द्वारा ही निजात पायी जा सकती है. मद्यपान के बढ़ते आंकड़ों ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब देश के नौनिहाल 13 वर्ष के उम्र में ही शराब पीने के लत से ग्रस्त होने लगे है. शराबबंदी पर यदि गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो नयी-नयी योजनाओं की घोषणा धरी की धरी रह जायेगी. बयान में श्री नामधारी ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू किये गये शराबबंदी कानून का वह पुरजोर समर्थन करते हैं.

झारखंड में भी उसको लागू करने का दबाव रघुवर दास की सरकार पर भी दबाव बनाया जाना चाहिए. नशाबंदी कार्यक्रम को लेकर बिहार के सीएम श्री कुमार रविवार को मेदिनीनगर आ रहे हैं. मेदिनीनगर आगमन पर उनका स्वागत करते हुए श्री नामधारी ने नीतीश कुमार के नशाबंदी मुहिम में पुरजोर सहयोग करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें