Advertisement
जल संचयन में डोभा की भूमिका अहम : प्रधान सचिव
सतबरवा(पलामू) : राज्य के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने सतबरवा प्रखंड के धावाडीह, अधमनिया, बरतपुरवा सहित कई गांवों का दौरा डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजदूर, मेठ, रोजगार सेवक से बात की. उनकी समस्याओं को भी सुना. प्रधान सचिव ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि बरसात के […]
सतबरवा(पलामू) : राज्य के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने सतबरवा प्रखंड के धावाडीह, अधमनिया, बरतपुरवा सहित कई गांवों का दौरा डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मजदूर, मेठ, रोजगार सेवक से बात की.
उनकी समस्याओं को भी सुना. प्रधान सचिव ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि बरसात के पहले हर हाल में डोभा निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाये. उन्होंने डोभा को जल संचयन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया.
कहा कि जल संचयन में इसकी अहम भूमिका है. सरकार खेत का पानी खेत व गांव का पानी गांव में योजना के तहत इस योजना की शुरुआत की है. सुखाड़ के कारण जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, जिसके लिए चिंता लाजिमी है. सरकार इसके लिए गंभीर है.
जल संचयन योजना को लेकर विशेष रणनीति के तहत काम की जा रही है. मौके पर डीडीसी रविशंकर वर्मा, बीडीओ सह सीओ प्रताप टोपो, मुखिया तरावती देवी, पंचायत सेवक सुरेश सिंह, विनोद उरांव सहित कई लोग मौजूद थे. बाद में प्रधान सचिव ने पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement