Advertisement
शराब बेचनेवालों के खिलाफ गोलबंदी
सतबरवा/पलामू : नशामुक्ति अभियान को लेकर महिला संगठन के सदस्यों ने बुधवार को साप्ताहिक हाट के दिन गोलबंद हो कर विरोध किया. बाजार परिसर में शराब बेच रहे लोगों को फटकार लगायी. शराब सड़क पर बहा दी गयी. बरतन को फेंक दिया गया. कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी शराब बेचने का काम […]
सतबरवा/पलामू : नशामुक्ति अभियान को लेकर महिला संगठन के सदस्यों ने बुधवार को साप्ताहिक हाट के दिन गोलबंद हो कर विरोध किया. बाजार परिसर में शराब बेच रहे लोगों को फटकार लगायी. शराब सड़क पर बहा दी गयी. बरतन को फेंक दिया गया. कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी शराब बेचने का काम बंद नहीं किया जा रहा है. पैसा कमाने के उदेश्य से दूसरे के घर को उजाड़ना कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. महिलाओं ने चेतावनी देकर उन लोगों को वहां से भगा दिया. कहा कि यदि अगली बार यहां शराब बेचते हुए देखा गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जायेगा.
इसका नेतृत्व ग्राम संगठन की प्रभावति देवी ने किया. मुखिया संजय कुमार मिश्रा ने भी अभियान में महिलाओं का साथ दिया. जानकारी मिलने पर ओपी प्रभारी राकेश कुमार रवि भी वहां पहुंचे. उन्होंने भी शराब बेचनेवालों को फटकार लगायी. कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. महिलाएं सतबरवा के कई टोलों में जाकर शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement