17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापा के अधूरे कार्य को पूरा करूंगा

मेदिनीनगर : पांकी के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि उनकी जीत जनता को समर्पित है. जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें चुना है, उस उम्मीद के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी. चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित विधायक श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि को […]

मेदिनीनगर : पांकी के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि उनकी जीत जनता को समर्पित है. जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें चुना है, उस उम्मीद के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी.
चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित विधायक श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता के प्रति समर्पित भाव से काम करना चाहिए, जो भी जनप्रतिनिधि सेवा और समर्पण भावना के साथ कार्य करते हैं, जनता उन्हें अपने दिलों में बसा कर रखती है. पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह जनता की आशा, आकांक्षा और उम्मीद की कसौटी पर खरा उतरने के लिए हमेशा सक्रियता के साथ लगे रहते थे.
जनविश्वास की रक्षा कर उन्होंने इलाके में विकास का इतिहास रचा था, यही कारण है कि जनता उन्हें दिल में बसा कर रखी है. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक विदेश सिंह ने जनता से जो वादा किया था, उन वादों को पूरा करने के लिए वह काम करेंगे. जो भी अधूरे कार्य हैं उसे पूरा करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे. क्योंकि पांकी विस की जनता ने अपने दिवंगत नेता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. दिवंगत विधायक विदेश सिंह की यही अरमान था कि पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में हमेशा अव्वल रहे, विकास के साथ जनता को अपेक्षित मान-सम्मान मिले.
विकास के साथ सामाजिक भाईचारे का वातावरण कायम रहे, उनके द्वारा जो माहौल तैयार किया गया है, उस माहौल को बरकरार रखते हुए वह पांकी विधानसभा क्षेत्र में कार्य करेंगे. जनता उनकी अभिभावक है. सबके मार्गदर्शन और सलाह के अनुरूप कार्य होंगे. उम्मीद के अनुरूप कार्य होंगे. मौके पर मुखिया उदय सिंह, मनोज सिंह, मुमताज खां, पंकज सिंह, मिथिलेश सिंह, मोहम्मद अजहर पप्पू, शैलेश सिंह, आशु सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें