हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने सोमवार को जनवितरण प्रणाली दुकान की निगरानी समिति के साथ बैठक की. जनवितरण दुकानों की निगरानी के लिए रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, पारा शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन प्रतिनियुक्त सदस्यों को एसडीओ ने कई दिशा निर्देश दिये. कहा कि लाभुकों को सही समय पर लाभ मिले.
इसमें कोताही बरतनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि निगरानी सदस्यों के ईमानदारी पूर्वक कार्य से ही लाभुकों को उचित लाभ मिलेगा. एसडीओ ने सीआरसी व बीपीओ को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निर्देश दिया. मौके पर हुसैनाबाद बीडीओ जयप्रकाश नारायण, मोहम्मदगंज बीडीओ हरिवंश पंडित, एमओ शिवेंदु कुमार, बीइइओ रामनाथ श्रमिक समेत कई लोग मौजूद थे.