रांची : पलामू के हैदरनगर निवासी व भाई की हत्या का चश्मदीद पंकज कुमार सिंह(30 वर्ष) को हत्या के अाराेपी राहुल सिंह, अनिल विश्वकर्मा व एक अन्य विवेक सिंह उर्फ छोटू ने गोली मार दी़
गोली हैदरनगर थाना से महज 50 गज की दूरी पर मारी गयी़ गोली पंकज के आंख के नीचे, बांह व छाती में लगी़ गंभीरावस्था में उसे रिम्स में भरती कराया गया है़ वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ गोली मारनेवाले विवेक को घटना के बाद रात में गिरफ्तार कर सुबह छोड़ दिया़ घटना 11 मई के दिन चार बजे की है़
क्या है मामला
खस्सी खा जाने के विवाद में 17 फरवरी 2016 को पारा शिक्षक व पंकज सिंह के भाई लव सिंह की हत्या राहुल सिंह, अनिल विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, इदरीस मियां ने कर दी थी़
राहुल व अनिल को छोड़ कर अन्य अारोपी जेल में है़ं चश्मदीद व केस का वादी होने के कारण पंकज अपने पिता सुदामा सिंह के साथ चार्जशीट की बात करने थाना जा रहे थे़ थाना के समीप होटल में नाश्ता करने के दौरान उसे गोली मारी गयी़ गोली मारने के बाद मुख्य आरोपी राहुल सिंह व अनिल विश्वकर्मा फरार हो गये़ बताया जाता है कि लव सिंह की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पंकज सिंह के परिवार को धमकी दी जा रही थी़
उन लोगों ने एसीजेएम, एसपी से लेकर इंस्पेक्टर तक को जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण थाना के सामने वादी काे गोली मार दी गयी़