23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने प्राचार्य का घेराव किया

जनता शिवरात्रि कॉलेज में नहीं मिल रही बुनियादी सुविधा मेदिनीनगर : जनता शिवरात्रि कॉलेज में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा चल रही है. इसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य […]

जनता शिवरात्रि कॉलेज में नहीं मिल रही बुनियादी सुविधा
मेदिनीनगर : जनता शिवरात्रि कॉलेज में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा चल रही है. इसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो आरएन चौबे का घेराव किया. इसका नेतृत्व अभाविप के नगर मंत्री सतीश तिवारी कर रहे थे.
अभाविप के सदस्यों ने प्रभारी प्राचार्य से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पानी व बिजली की व्यवस्था करने की मांग की. कहा कि भीषण गरमी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही परीक्षा हॉल में पंखा की. बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे विद्यार्थी इस गरमी में कैसे परीक्षा देंगे. यह सोचनीय बिंदु है.
विद्यार्थियों की परेशानी को न तो कॉलेज प्रशासन समझ रहीं है और न ही विश्वविद्यालय प्रशासन. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी, तो अभाविप छात्रहित में आंदोलन करने को विवश होगी. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की तिथि निर्धारित कर देते हैं. मगर कॉलेज में परीक्षार्थियों की बुनियादी सुविधा का ख्याल नहीं रखते. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा कॉलेज का निरीक्षण भी नहीं किया जाता. यही वजह है कि कॉलेज में बुनियादी समस्याएं बनी हुई है.
उसे दूर करने के लिए न तो कॉलेज प्रशासन सक्रिय है और न ही विश्वविद्यालय. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने अभाविप के सदसयों को आश्वासन दिया है कि बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर अभाविप के कॉलेज मंत्री सूर्यकांत पासवान, मनोज राम, हर्ष उपाध्याय, रवि, प्रवीण पांडेय, सौरभ तिवारी, आशुतोष तिवारी, आलोक कुमार, अमित तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें