17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतांत्रिक मूल्यों का हो रहा हनन

मेदिनीनगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि पांकी और गोड्डा विधानसभा उप चुनाव में झामुमो भाजपा का सहयोग कर रही है. पांकी में कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई है. पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह ने पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ जनभावनाओं के अनुरूप पांकी विस का विकास […]

मेदिनीनगर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि पांकी और गोड्डा विधानसभा उप चुनाव में झामुमो भाजपा का सहयोग कर रही है. पांकी में कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई है. पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह ने पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ जनभावनाओं के अनुरूप पांकी विस का विकास करने का काम किया है.
पांकी में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की जीत के प्रति वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं. जिस तरह लोहरदगा में पार्टी को जीत मिली थी, उसी तरह पांकी का भी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आयेगा. गंठबंधन में शामिल सभी दल पूरी एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में हैं.
प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सोमवार को होटल निर्वाणा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने झामुमो पर राजनीतिक हमला बोला, कहा कि वह आधार के साथ यह बात कह रहे हैं कि झामुमो भाजपा के सहयोगी के रूप में काम कर रही है. लेकिन इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर तुली है.
स्थानीय नीति को लेकर संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, क्योंकि सरकार में शामिल आजसू ही इस पर सवाल उठा रही है. इसलिए ऐसे में सरकार को विशेष सत्र बुलाना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पांकी सीट जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा सकता है. पांकी के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू युवा हैं, उनके पिता स्वर्गीय विदेश सिंह द्वारा इलाके में किये गये कार्य का लाभ उन्हें मिलेगा.
मौके पर झारखंड के सह प्रभारी ताराचंद भगोडा, आलोक दुबे, राजेश ठाकुर, कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, गढवा जिलाध्यक्ष आशिक अंसारी, राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव, झाविमो के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जदयू के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिन्हा, कांग्रेस शिक्षा विभाग के चेयरमैन श्यामनारायण सिंह, यूएस चौबे, बसंत सिंह, पप्पू अजहर, शमीम अहमद राइन, औरंगजेब खान, विश्राम दुबे, जीतेंद्र, तपेश्वर, जिशान खान, राहुल दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें