Advertisement
जल संरक्षण के प्रति गंभीरता जरूरी
पाटन (पलामू) : प्रभात खबर के पानी हमारा, बचायेंगे हम अभियान के तहत शनिवार को पाटन के आर्यन अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पानी बचाने पर चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि आज न सिर्फ शहर में ,बल्कि गांवों में भी जल संकट शुरू हो गया है. आमतौर पर […]
पाटन (पलामू) : प्रभात खबर के पानी हमारा, बचायेंगे हम अभियान के तहत शनिवार को पाटन के आर्यन अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पानी बचाने पर चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि आज न सिर्फ शहर में ,बल्कि गांवों में भी जल संकट शुरू हो गया है.
आमतौर पर लोग एक दूसरे से इस समस्या पर चर्चा करते हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान हो, लोग जल बचाने के प्रति आगे आये, इसके लिए प्रभात खबर ने जो पहल की है, वह सराहनीय है. इससे लोगों में जागरूकता आयेगी. कार्यक्रम में पाटन प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सभी ने इस अभियान की सराहना की.
कहा कि पानी को बचाना जरूरी है, नहीं तो लातूर जैसी स्थिति बन जायेगी. इसे रोकने के लिए सबको आगे आना होगा. समस्या के साथ-साथ समाधान पर भी चर्चा जरूरी है. मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार शुक्ला, सचिव यमुना सिंह, उमेश सिंह, सुशील कुमार, चंदन, संजीव कमल, उप मुखिया पवन कुमार पांडेय, शंकर पासवान, पूनम, विमला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के अजीत मिश्रा ने किया.
पानी की बरबादी को रोकें : परमानंद
पाटन प्लस 2 उवि के प्रधानाध्यापक परमानंद मिश्रा ने कहा कि पानी की बरबादी को रोकने का संकल्प लेना चाहिए. जाने-अनजाने में हम पानी को बचाने के प्रति गंभीर नहीं रहते, जिसके कारण संकट हो रहा है. पानी की कमी से न सिर्फ मनुष्य बल्कि जानवरों को भी परेशानी होती है. संकल्प के साथ सबको को आगे आकर इस अभियान को सफल बनाने की जरूरत है. उन्होंने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना की.
पानी बचाने के अभियाना में सक्रिय भूमिका निभायेंगे : डॉ राजीव
आर्यन अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव कुमार ने कहा कि पानी बचाने का यह अभियान सामाजिक अभियान है. इस दिशा में प्रभात खबर ने पहल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी इस दिशा में लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने आयोजन के लिए प्रभात खबर को बधाई दी.
सबको को सोचने की जरूरत : प्रमुख
पाटन प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी ने कहा कि पानी को बचाने के लिए सबको को सोचने की जरूरत है. प्रभात खबर ने इस विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए जो अभियान शुरू किया है, उसका लाभ मिलेगा, इससे लोगों में जागरूकता आयेगी. उन्होंने कहा कि पानी बचाना सरकार या किसी विभाग का ही काम नहीं है, बल्कि यह काम सभी का है.
वक्त सचेत होने का है : थाना प्रभारी
पाटन थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने कहा कि वक्त सचेत होने का है. आज से 20 वर्ष पहले जब वे लोग पढ़ रहे थे, तो उस समय लोग यह कहते थे कि कुछ वर्षों के बाद पानी पैसे से मिलेगा.
तो लोग यकीन नहीं करते थे, मजाक समझते थे, लेकिन आज वह स्थिति आ गयी है. देश में पानी के लिए 144 धारा लग रही है. ऐसे में यह वक्त सचेत होकर सोचने का है कि कैसे हम पानी को बचायें, पानी का दुरुपयोग न करें. इसका संकल्प लेने की जरूरत है. पानी बचाओ अभियान की शुरुआत कर प्रभात खबर ने एक बेहतर शुरुआत की है. इसका संदेश जन-जन तक जाना चाहिए.
नदी व तालाबों को बचाने की जरूरत : जटाधारी
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पाटन प्रखंड अध्यक्ष जटाधारी प्रजापति ने कहा कि पलामू की चार मुख्य नदी है. अमानत, कोयल, दुर्गावती और सदाबह. लेकिन इन नदियों पर भी संकट है.
सरकारी योजना जो भी आ रही है, वह कागजों पर ही सिमट जा रही है. इसलिए यह जरूरी है कि इस मसले पर जनजागरूकता के साथ कार्य हो, इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर ने जो पहल की है, वह सराहनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement