18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी विस उपचुनाव राज्य की दिशा तय करेगा : हेमंत

मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में बदहाली चरम सीमा पर है. भाजपा स्थानीयता के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है. राज्य की जनता से भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है. श्री सोरेन लेस्लीगंज में आयोजित पांकी विस उपचुनाव के झामुमो प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता के पक्ष […]

मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में बदहाली चरम सीमा पर है. भाजपा स्थानीयता के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है. राज्य की जनता से भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है. श्री सोरेन लेस्लीगंज में आयोजित पांकी विस उपचुनाव के झामुमो प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा विकास का ढिंढोरा पीट रही है. सिर्फ अपना व कॉरपोरेट घराने का विकास करने में लगी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड अलज राज्य बना, लेकिन इसका लाभ झारखंडियों को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पांकी विस की जनता झामुमो प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता को भारी मतों से जिताने काम करें, ताकि राज्य में जनता की सरकार बनाने का प्रयास झामुमो कर सकती है. झामुमो को राज्य की जनता भरी निगाह से देख रही है.

उन्होंने कहा कि डॉ मेहता पांकी विधानसभा के गरीबों, दलितों असहायों के लिए वर्षों से संघर्ष किया है. जनता मौका दें, पांकी विस क्षेत्र की तसवीर बदल जायेगी. वंचितों को विकास से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रीकाल में जो विकास का कार्य शुरू किया था, वह आज ठप पड़ा हुआ है. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता परेशान है.

राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है. अधिकारी बेलगाम हो गये है. उन्होंने कहा कि अपने सरकार में गरीबों को 10 रूपया में धोती, साडी व एक रुपये चावल देने की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता झामुमो को सत्ता में देखना चाहती है. मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुडू, इकबाल अहमद, ओंकारनाथ जायसवाल, अरुण वर्मा, विरेंद्र वर्मा, निर्मल मेहता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें