मेदिनीनगर : नगर विकास व आवास विभाग व्यवस्था को दुरुस्त कर रहा है, ताकि काम आसानी से हो सके और लोगों की परेशानी भी दूर हो. इसे लेकर मंगलवार को डीआरडीए के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता नगर विकास व आवास विभाग से आये कुणाल कुमार ने की. श्री कुमार ने कहा कि विभाग अब नगर निकायों को ऑनलाइन काम करने के लिए व्यवस्थित कर रही है. ऑनलाइन सिस्टम लागू होने के बाद सारा कार्य आसान हो जायेगा. नागरिकों को भी काम में सहूलियत मिलेगी.
इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. श्री कुमार ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे राज्य के विभिन्न नगर निकायों के पदाधिकारियों व कर्मियों को कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो तकनीकी जानकारी दी जा रही है, उसे अच्छी तरह समझ लें. ताकि काम करने में परेशानी न हो. वाटर कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम, प्रोपर्टी टैक्स, होल्डिंग टैक्स आदि के बारे में प्रशिक्षक ने विशेष जानकारी दी. बताया गया कि किस तरह ऑनलाइन सिस्टम से काम किया जायेगा. स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि प्रशिक्षण देंगे.
इस कार्यक्रम में मेदिनीनगर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह, सिटी मैनेजर आरसी तब्बसुम, टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता के अलावा राज्य के लोहरदगा, गोड्डा, खूंटी, बुंडू, विश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, लातेहार, मझिआंव आदि नगर निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.