Advertisement
उपायुक्त ने जागरूकता रथ को किया रवाना
मेदिनीनगर. सिविल सर्विस डे के अवसर पर पलामू में जागरूकता रथ निकाला गया. समाहरणालय परिसर से पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने श्री कुमार ने कहा कि यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा और लोगों को विकास के प्रति जागरूक करेगा. […]
मेदिनीनगर. सिविल सर्विस डे के अवसर पर पलामू में जागरूकता रथ निकाला गया. समाहरणालय परिसर से पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने श्री कुमार ने कहा कि यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा और लोगों को विकास के प्रति जागरूक करेगा.
रथ के साथ जो पदाधिकारी रहेंगे, वे आम जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी देंगे. साथ ही इस योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिले, इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जायेगा. पलामू में विकास की गति तेज हो इसके लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है.
जिला जल स्वच्छता समिति के अलावे कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण व अन्य विभागों के रथ को भी रवाना किया गया. उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी आम जनता को अपने विभाग के योजना व कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. मौके पर उपविकास आयुक्त प्रमोद कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस दिव्यांशु झा, नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement