Advertisement
धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस
विश्रामपुर, कोशियार, हरहेपा, पचघारा, छिपादोहर, पांडेपुर, कविलासी, बरसईता सहित दर्जनों गांवों के लोग जुलूस में शामिल हुए. विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में परंपरा के अनुसार दसमी को रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में महावीरी झंडों के साथ हजारों राम भक्त जय श्रीराम व जय हनुमान का जयघोष लगा रहे थे. जुलूस विश्रामपुर […]
विश्रामपुर, कोशियार, हरहेपा, पचघारा, छिपादोहर, पांडेपुर, कविलासी, बरसईता सहित दर्जनों गांवों के लोग जुलूस में शामिल हुए.
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में परंपरा के अनुसार दसमी को रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में महावीरी झंडों के साथ हजारों राम भक्त जय श्रीराम व जय हनुमान का जयघोष लगा रहे थे.
जुलूस विश्रामपुर के ऐतिहासिक पंचमुखी मंदिर से शुरू हुआ. इसके बाद जुलूस विश्रामपुर के सभी मुख्य जगहों, चौक–चौराहों व गलियों का भ्रमण कर डाकबंगला परिसर पहुंचा. जुलूस में विश्रामपुर, कोशियार, पचघारा, हरहेपा, छिपादोहर, पांडेपुर, कविलासी, बरसईता सहित दर्जनों गांव के लोग महावीरी झंडे के साथ शामिल हुए. जुलूस के आकर्षण का केंद्र राम दरबार व बांदरी सेना की झांकियां रहीं. झांकी देखने के लिए लोग खासे उत्साहित थे. जुलूस में कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष रामकुमार ठाकुर, भाजपा नेता डॉ. बीपी शुक्ला, सतीश्वर प्रसाद सिंह, कुश कुमार ओझा, कृृष्ण मुरारी सिंह, शिवशंकर चंद्रवंशी, देवराज ठाकुर सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए.
जायंट्स ग्रुप ने लगाया स्टॉल
जायंट्स ग्रुप ऑफ विश्रामपुर ने राम भक्तों की सेवा के लिए स्टॉल लगाया. स्टॉल में शीतल पेयजल व शरबतकी व्यवस्था थी. स्टॉल में ग्रुप के अध्यक्ष संतोष केसरी, अवधेश सोनी, विजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे. विश्रामपुर रामनवमी पूजा कमेटी ने सम्मान समारोह का भी आयोजन किया.
कमेटी ने कई गणमान्य लोगों को पगड़ी बांध कर व तलवार भेंटकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, नप उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, इंस्पेक्टर डीएन रजक, विश्रामपुर थाना प्रभारी रामचंद्र महतो, रेहला थाना प्रभारी षिवनारायण कामत, बघमनवा मुखिया रविंद्रनाथ उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि इद्रीस हवारी, बजरंग दल के जिला सह संयोजक पंकज कुमार लाल, विजय कुमार रवि, सीतराम आर्य, संजय पांडेय, नप के प्रथम अध्यक्ष देवनारायण सिंह सहित कई लोगों का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement