18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम न मिलेंगे हनुमान के बिना…

श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में सप्तमी की शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में लोगों ने करतब भी दिखाये. कार्यक्रम के दौरान रावण दहन भी किया गया. लोगों ने बम-पटाखे भी फोड़े. मेदिनीनगर : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव पलामू जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार की रात जिले […]

श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में सप्तमी की शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में लोगों ने करतब भी दिखाये. कार्यक्रम के दौरान रावण दहन भी किया गया. लोगों ने बम-पटाखे भी फोड़े.

मेदिनीनगर : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव पलामू जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार की रात जिले के सभी प्रखंडों में धूमधाम से सप्तमी की शोभायात्रा निकाली गयी. कई जगहों पर गुरुवार की सुबह में रावण दहन कार्यक्रम हुआ. शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महावीरी झंडा लेकर लोग शामिल हुए और जगह-जगह पर खिलाडियों ने खेल का प्रदर्शन किया. ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीत गूंज रहे थे. प्रभु श्रीराम व हनुमान के जयघोष के नारे लगाये जा रहे थे. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में श्रीमहावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में कई पूजा संघों ने शोभायात्रा निकाली.

श्री सप्तमातर महादेवी सेवक संघ, हौकर संघ, समाज कल्याण समिति, क्रांति संघ, श्री संकट मोचन दल, महावीर युवा मंडल, नमोनम: दुर्गे संघ, न्यू लक्ष्मी संघ, नवजागृति संघ सहित कई पूजा संघों ने महावीरी झंडा व डंका-तरशा के साथ शोभायात्रा में भाग लिया. न्यू लक्ष्मी संघ ने शोभायात्रा में राम व सीता की जीवंत झांकी प्रस्तुत की थी.

इससे पहले शहर में कई जगहों पर बुधवार की शाम में पूजा-अर्चना के बाद महावीरी झंडा स्थापित किया गया था. जेनरल के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा निर्धारित मार्ग शिवाला रोड, माली मुहल्ला, लालकोठा, कसाव मुहल्ला, मुसलीम नगर, तेली पट्टी, लाल कोठा, कन्नीराम चौक, सतार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, केजरीवाल रोड, थाना रोड होते हुए छहमुहान पहुंचा. शोभायात्रा में शामिल लोग प्रभु श्रीराम का जयघोष कर रहे थे. खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों के साथ खेल का प्रदर्शन किया.

छहमुहान पर हुआ रावण दहन : सप्तमी तिथि की शोभायात्रा के समापन से पहले गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे छहमुहान के पास रावण दहन कार्यक्रम हुआ. सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, डीएसपी पीआर बरवार व जेनरल के अध्यक्ष युगलकिशोर ने रावण का पुतला फूंका.

बम-पटाखे के आवाज के साथ रावण का पुतला दहन हुआ. इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. छहमुहान के पास मेला सा दृश्य उभर गया था. इसे सफल बनाने में जेनरल के संरक्षक गणेश गिरी, प्रमोद अग्रवाल, दुर्गा जौहरी, महेश तिवारी, अरविंद अग्रवाल, कमल गुप्ता, बबलू गुप्ता, आलोक शौंडिक, प्रभात उदयपुरी, रोहित सिंह, राजू चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम, कपूरचंद गुप्ता, कल्याण वर्मा, दीपू सोनी, संजय सिंह उमेश, विनोद कुमार गुप्ता आदि सक्रिय थे.

श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगलकिशोर ने बताया कि गुरुवार की रात में अष्टमी की शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभा यात्रा में शहर के विभिन्न मुहल्लों ने पूजा संघों ने झांकी व महावीरी झंडा निकाला. छोटे-बड़े 50 से अधिक झांकी निकाली गयी.

कई संघों ने आकर्षक झांकी का निर्माण किया था, जिसे देख लोग रोमांचित हुए. जेनरल ने रामनवमी पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए काफी प्रयास किया. शहर में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. छहमुहान के पास देवी-देवताओं के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें