23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित समय पर ही निकलेगा जुलूस

मेदिनीनगर : रामनवमी का पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसे लेकर विभिन्न पूजा संघों द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. राजमनी धर्मशाला में रविवार की शाम में बैठक आयोजन हुआ. श्री महावीर नवयुवक संघ जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. शहर के […]

मेदिनीनगर : रामनवमी का पर्व शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसे लेकर विभिन्न पूजा संघों द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. राजमनी धर्मशाला में रविवार की शाम में बैठक आयोजन हुआ.
श्री महावीर नवयुवक संघ जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. शहर के विभिन्न मुहल्लों से आये पूजा संघों के प्रतिनिधियों ने रामनवमी को लेकर की गयी तैयारी पर चर्चा की. कई संघ के लोगों ने बताया कि जुलूस के रास्ते में बिजली का तार लटका हुआ है. उसे हटवाने की जरूरत है. साथ ही बिजली नहीं रहने पर कई सड़कों पर अंधेरा रहता है. वैसे क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गयी.
बैठक में जेनरल के लोगों ने पूजा संघों के प्रतिनिधियों को निर्धारित समय पर जुलूस निकालने का निर्देश दिया है. बताया गया कि अनुशासित होकर जुलूस में भाग लेना है. पलामू का रामनवमी ऐतिहासिक हो इसके लिए जेनरल पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है.
जो भी समस्याएं हैं उसका निराकरण किया जायेगा. जेनरल के अध्यक्ष श्री किशोर ने बताया कि इस वर्ष छोटे बड़े 50 रथ निकाले जायेंगे. इसके अलावे चार सौ से अधिक महावीरी झंडा निकाला जायेगा. बैठक में जेनरल के संरक्षक गणेश गिरी, मनोज सिंह, दुर्गा जौहरी, बबलू गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, मंगल सिंह, नागेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष महेश तिवारी, विजय ओझा, विशेश्वर गिरी, अरविंद अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सुरेश कुमार, अमन गुप्ता, दीपू चौरसिया, अशोक गिरी, महामंत्री रोहीत सिंह, कोषाध्यक्ष कल्याण प्रसाद वर्मा, मंत्री विश्वनाथ राम, पंकज जायसवाल, पपू चंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजू चंद्रवंशी आदि
मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें