23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में वाहन लुटेरा गिरोह के पांच गिरफ्तार

पलामू में वाहन लुटेरा गिराेह के पांच गिरफ्तार- बड़े वाहनाें को लूट कर जमशेदपुर में बेचते थे- रिवाल्वर, पांच कारतूस व एक इंडिका कार बरामदफोटो- सैकत नेट से इनकी गिरफ्तारी : लाल बहादुर चौधरी (काेरवाडीह, गढ़वा), इंदु पवड़िया (उचरी), सदिक अंसारी, अरविंद चौधरी (मेराल) व मनु चौधरीये अपराधी हैं फरार : गढ़वा के बीरबंधा का […]

पलामू में वाहन लुटेरा गिराेह के पांच गिरफ्तार- बड़े वाहनाें को लूट कर जमशेदपुर में बेचते थे- रिवाल्वर, पांच कारतूस व एक इंडिका कार बरामदफोटो- सैकत नेट से इनकी गिरफ्तारी : लाल बहादुर चौधरी (काेरवाडीह, गढ़वा), इंदु पवड़िया (उचरी), सदिक अंसारी, अरविंद चौधरी (मेराल) व मनु चौधरीये अपराधी हैं फरार : गढ़वा के बीरबंधा का मैनेजर चौधरी (बीरबंधा, गढ़वा), महेंद्र चौधरी, मंटू पासवान, ताहीर अंसारी (काेरवाडीह), कबाड़ीवाला साजीद उर्फ शाहीद खां (जमशेदपुर)प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपलामू और गढ़वा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का उदभेदन कर पांच अपराधियों को पकड़ा है. इनके पास से एक देसी रिवाल्वर, पांच कारतूस व एक इंडिका कार बरामद किया गया है. इससे पहले एक हाइवा व ट्रक काे भी बरामद किया जा चुका है. गिराेह के लोग पलामू और गढ़वा से बड़े वाहन लूटने के बाद उन्हें जमशेदपुर के कबाड़ी कराेबारी साजीद उर्फ शाहीद खां काे बेच देते थे. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने गुरुवार काे प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.गढ़वा का लाल बहादुर चौधरी है मास्टरमाइंड उन्हाेंने बताया कि लुटेरा गिरोह का मास्टर माइंड काेरवाडीह, गढ़वा निवासी लाल बहादुर चौधरी है. अपराधियों ने हाल के दिनों में हथियार के बल पर पलामू के ऊंटारीरोड, नावाबाजार से हाइवा को लूटा था. लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण वे लोग इसे बेच नहीं सके. उन्हाेंने बताया कि इस गिराेह में यूपी, बिहार, प बंगाल व ओड़िशा के भी कई अपराधी शामिल हैं. इन अपराधियों को गुरुवार काे लहरबंजारी टोला के नावाडीह पुल के पास से लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है. गिराेह का सदस्य गढ़वा के नगरऊंटारी का इकबाल खान फिलहाल जेल में बंद है. जेल से ही वह गिरोह के सरगना लाल बहादुर चौधरी से संपर्क में रहता था. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए सक्रियता से काम कर रही है. गिराह काे पकड़ने के लिए पलामू एसपी मयूर पटेल व गढ़वा एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया था. इसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि व गढ़वा के एसडीपीओ प्रेमनाथ कर रहे थे. शाहीद खान लुटवाता है बड़ी गाड़ियों कोसरगना लाल बहादुर चौधरी के बयान से यह खुलासा हुआ है कि जमशेदपुर का कबाड़ीवाला साजीद उर्फ शाहीद खान बड़ी गाड़ियों को लूटवाता था और उसे मंगवा कर कबाड़ी में कटिंग करवा देता था या फिर राज्य के बाहर उसे बेच देता था.एेसे लूटते थे बड़े वाहन गिरोह में शामिल लोग पहले ट्रक को अपने कब्जे में लेते थे. चालक को अपनी कार में बैठा लेते थे. गिरोह का एक सदस्य ट्रक चलाता था. कुछ दूर ले जाकर ये लोग चालक को उतार देते थे और ट्रक लेकर भाग जाते थे. पलामू में इन घटनाओं को दिया था अंजाम29 फरवरी : नावाबाजार के पास महुआ लोड ट्रक को ओवरटेक कर लूटा11 मार्च : ऊंटारीरोडको में भदुमा रेलवे फाटक के पास हथियार का भय दिखा कर हाइवा को लूटा28 मार्च : गढ़वा में मेराल के पास ट्रक लूटा07 अप्रैल 2016 : ये लोग एक ट्रक को लूटने की योजना तैयार कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने छापामारी कर इनलोगों को पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें