18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित कार पलटी, दो रम्सि रेफर

अनियंत्रित कार पलटी, दो रिम्स रेफर बारियातू . एनएच 99 स्थित बगरा सेरेनदाग पंचायत सचिवालय (चतरा) के समीप बुधवार की रात एक कार (जेएच01 बीटी-6410) अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार सवार रितेश कुमार उर्फ टिंकु, सूरज पासवान, मो अंजर, पूरण प्रसाद व अभय कुमार (सभी बारियातू) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को […]

अनियंत्रित कार पलटी, दो रिम्स रेफर बारियातू . एनएच 99 स्थित बगरा सेरेनदाग पंचायत सचिवालय (चतरा) के समीप बुधवार की रात एक कार (जेएच01 बीटी-6410) अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार सवार रितेश कुमार उर्फ टिंकु, सूरज पासवान, मो अंजर, पूरण प्रसाद व अभय कुमार (सभी बारियातू) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया. रितेश कुमार व सूरज पासवान की हालत नाजुक है. बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स रांची भेज दिया गया है. बताते चलें कि मंगलवार को प्रखंड के इटके गांव से मो हारून के पुत्र आले अहमद की बारात कोंची लावालौंग चतरा गयी थी. उक्त युवक उसी बारात में सरीक होने गये थे. बारियातू वापस आने के क्रम में बुधवार की रात करीब 11 बजे घटना घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें