Advertisement
शिक्षा के साथ संस्कार भी दें : अभिमन्यु सिंह
किरण आवासीय विद्यालय के नये भवन का उदघाटन रेहला (पलामू) : झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ–साथ संस्कार व अनुशासन भी देने की जरूरत है. ताकि बच्चे जब पढ़ कर निकलेें, तो उनमें अनुशासन व संस्कार दोनों हो. अनुशासन व संस्कार से ही […]
किरण आवासीय विद्यालय के नये भवन का उदघाटन
रेहला (पलामू) : झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ–साथ संस्कार व अनुशासन भी देने की जरूरत है. ताकि बच्चे जब पढ़ कर निकलेें, तो उनमें अनुशासन व संस्कार दोनों हो. अनुशासन व संस्कार से ही समाज व देश का भला हो सकता है. श्री सिंह किरण आवासीय विद्यालय के नये भवन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को शिक्षा के स्तर के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए, क्योंकि शिक्षा विकास की पहली शर्त है. शिक्षा के बगैर विकास की कल्पना करना बेमानी है. श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है.
इससे पहले अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने स्कूल भवन का फीता काट कर उदघाटन किया. यहां उल्लेखनीय है कि किरण आवासीय विद्यालय बी.मोड़ पर किराये के मकान में चलता था. अब विद्यालय प्रबंधन ने रेहला के विशुनपुर टोले में अपना भवन बना लिया है. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक डॉ बीएम राय व संचालन प्रगति इंस्टीच्यूट के निदेशक अलताफ हुसैन ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.
मौके पर प्राचार्य किरण राय, संजू सिंह, रविशंकर चौबे, राजू गुप्ता, अलीहसन अंसारी, ददई ठाकुर, जोगन दीक्षित, विनोद सिंह, सुरेश चंद्रवंशी, राहुल दुबे, बिटू कुमार, मंटू सिंह, राधे शर्मा, अजीत राय, हितेष भार्मा, अमृत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement