11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष कार्यशैली सुधारें

पैक्स किसानों तक पहुंचने का सर्वोत्तम माध्यम है. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि मानी जाती है, इसलिए इस प्रणाली में सुधार हो, इसके लिए चिंता करना लाजिमी है. पैक्स अध्यक्षों को एक बड़ी जिम्मेवारी है, जिसका निर्वहन ईमानदारी से करने की जरूरत है हरिहरगंज(पलामू) : प्रखंड कार्यालय सभागार में सहकारिता विभाग ने कार्यशाला का […]

पैक्स किसानों तक पहुंचने का सर्वोत्तम माध्यम है. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि मानी जाती है, इसलिए इस प्रणाली में सुधार हो, इसके लिए चिंता करना लाजिमी है. पैक्स अध्यक्षों को एक बड़ी जिम्मेवारी है, जिसका निर्वहन ईमानदारी से करने की जरूरत है
हरिहरगंज(पलामू) : प्रखंड कार्यालय सभागार में सहकारिता विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता उपस्थित थे. कार्यशाला में उन्होंने कहा कि पैक्स किसानों तक पहुंचने का सर्वोत्तम माध्यम है. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि मानी जाती है, इसलिए इस प्रणाली में सुधार हो, इसके लिए चिंता करना लाजिमी है.
उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्षों को एक बड़ी जिम्मेवारी है, जिसका निर्वहन ईमानदारी से करने की जरूरत है. लेकिन लोगोंसे यह शिकायत मिल रही है कि पैक्स के अध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं. किसानों की हित को दरकिनार कर व मनमर्जी काम कर रहे हैं, जिससे पैक्स अपने उद्देश्य में असफल हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचना है कि कई पैक्स के अध्यक्ष सदस्यों को बनाने में आना-कानी कर रहे हैं. जब किसान उनके पास सदस्य बनने का प्रस्ताव लेकर जाते हैं, तो पैक्स के अध्यक्ष उनसे उलझ जाते हैं. यह एक गंभीर मामला है.
विधायक ने कहा कि पैक्स के अध्यक्ष अपनी क्रिया-कलापों में सुधार लायें. बैठक में जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी घनश्याम मंडल ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्ष मनमाने तरीका अपनाना बंद करें. जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर पुन: 12 अप्रैल को कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया. विधायक ने पेंशन, इंदिरा आवास सहित कई मामलों की भी समीक्षा की. बीडीओ कमलेश उरांव को कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया.
मौके पर बीसीओ सुनील चौधरी, जिप सदस्य प्रमोद रवि, कमलेश प्रसाद यादव, मुखिया सरोज मेहता, मुखिया रेणु देवी, पंसस रामजी पासवान, इरफान शाहीद, राजकुमार गौतम, प्रदीप मेहता, हीरालाल यादव, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, कृष्णा प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें