Advertisement
प्रखंड स्तर पर बनेगा कंट्रोल रूम
पलामू के नये डीसी अमित कुमार ने ग्रामसभा से चयनित योजनाअों को स्वीकृत करा कर जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने लेकिन पंचायत सेवक से भी कार्य लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने लंबित कार्यों को भी पूरा करने का निर्देश दिया है. मेदिनीनगर : पलामू में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामसभा […]
पलामू के नये डीसी अमित कुमार ने ग्रामसभा से चयनित योजनाअों को स्वीकृत करा कर जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने लेकिन पंचायत सेवक से भी कार्य लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने लंबित कार्यों को भी पूरा करने का निर्देश दिया है.
मेदिनीनगर : पलामू में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामसभा में चयनित योजनाओं को 10 अप्रैल तक स्वीकृत कराकर यथाशीघ्र कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रोजगार सेवक हड़ताल पर हैं.
इस स्थिति में पंचायत सेवकों से कार्य लेने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने विकास की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, पेयजल आदि की समीक्षा की गयी. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पेयजल की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर है.
इसे लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. इसे लेकर नंबर भी जारी किया जायेगा, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कहीं भी जल संकट है, तो उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंच सके. नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा को लेकर जो दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है, उसके आलोक में कार्य करने को कहा गया है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर भी किये गये कार्य की समीक्षा की गयी. इसके तहत जो राशन कार्ड का वितरण किया जाना है, उसकी भी समीक्षा की गयी.
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में वैसे लाभुकों को प्ड़डना है, जिनका नाम छूट गया है. जिला में इसका लक्ष्य 54 हजार है, जबकि इससे संबंधित जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, वह 65 हजार है. इसलिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करने के बाद स्वीकृति प्रदान करने को कहा गया है. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि कार्य ससमय पूरा हो, इसे सुनिश्चित किया जाये.
कार्य को लटकाने की प्रवृति न रखे. उपायुक्त ने कहा कि इंदिरा आवास के चयनित लाभुक जिन्हें प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुई है, उन लाभुकों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा, ताकि उन्हें क्या करना है. इसके बारे में विस्तार से बताया जाये. बताया गया कि पांच व छह अप्रैल को स्कूल चले चलायें अभियान चलेगा. इसके तहत पांच अप्रैल को जिलास्तर व छह अप्रैल को प्रखंड स्तर पर अभियान चलेगा. बैठक में डीडीसी प्रमोद सिंह, डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, एसडीओ अरुण कुमार एक्का, डीआइओ रणधीर कुमार सिंह, बीडीओ मनोज तिवारी, जुल्फीकार अहमद, मनोरंजन कुमार, अखिलेश प्रसाद, संतोष गुप्ता आिद मौजूद थे.
283 पंचायतों में से 110 के पंचायत सचिवालय अधूरे
पलामू में 283 पंचायतों में से अभी भी 110 पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है.जिन पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, उन पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए उपायुक्त अमित कुमार ने माहवार लक्ष्य तय किया है. इसके तहत अप्रैल माह में 35 पंचायत सचिवालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण किया जायेगा.
उपायुक्त् ने स्पष्ट किया है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है, उसके अनुरूप कार्य होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मनरेगा के कार्य में गति लाने के लिए वैसे पंचायत जहां अभी तक पूर्व के मुखिया ने कार्यभार नहीं दिया है, वहां कार्यभार अतिशीघ्र दिलाने को कहा गया है. सुखाड़ कार्य को लेकर तैयार की गयी सूची के बारे में भी जानकारी मांगी गयी. कार्य में गति लाने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement