17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दलीय चुनाव लड़ कर 20 हजार मतों से जीते थे

विधायक बनने के पूर्व मेदिनीनगर बाजार समिति के पदाधिकारी थे झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे मेदिनीनगर : विधायक विदेश सिंह का राजनीतिक सफर गांव से शुरू होकर विधानसभा तक पहुंचा. पैतृक गांव सिलदिलिया से निकलकर उन्होंने राज्य की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी. उन्हें जनता पर भरोसा था, […]

विधायक बनने के पूर्व मेदिनीनगर बाजार समिति के पदाधिकारी थे
झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे
मेदिनीनगर : विधायक विदेश सिंह का राजनीतिक सफर गांव से शुरू होकर विधानसभा तक पहुंचा. पैतृक गांव सिलदिलिया से निकलकर उन्होंने राज्य की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी. उन्हें जनता पर भरोसा था, इसलिए वह बड़े-बड़े राजनीतिक सूरमाओं से भी टकराने से कभी नहीं हिचके.
बात उस समय की है, जब 2009 में सीटिंग विधायक होने के बाद भी उन्हें राजद की टिकट नहीं मिलने की संभावना थी. जब यह चर्चा चल रही थी तो उस समय भी वह विचलित नहीं थे. उन्होंने कहा था कि वह जनता की सेवा करते हैं, इसलिए टिकट के लिए किसी के पास चिरौरी नहीं करेंगे. बाद में बदली राजनीतिक परिस्थितियों में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया और 20 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते थे.
विधानसभा चुनाव लड़ने का राजनीतिक सफर 1995 से शुरू हुआ था. पहली बार वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे, जिसमें हार गये थे. उसके बाद 2000 में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव लड़े थे, लेकिन 37 मतों के अंतर से चुनाव हार गये थे.
उस समय मतपत्र के माध्यम से वोट होते थे. इसलिए उन्होंने मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत लेकर उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की थी. इसमें भी फैसला उन्हीं के पक्ष में आया था, यद्यपि उस कार्यकाल में वह विधायक की शपथ नहीं ले सके थे. इसके बाद वह 2005 में राजद के टिकट पर पांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े.
उसके बाद वह लगातार 2009 और 2014 में चुनाव जीते. इस बार लगातार तीसरी बार उन्होंने चुनाव जीता था.कम पढ़ा लिखा होने के बाद भी जो राजनीतिक समझ और इलाके में विकास के जो कार्य विधायक विदेश सिंह द्वारा कराये गये, वह आज भी दूसरे इलाकों के लिए उदाहरण है. बड़े से बड़े विवाद को सुलझाने में विधायक विदेश सिंह की कोई सानी नहीं थी. जनता के बीच हमेशा उपलब्ध रहें, इसके लिए विधानसभा में पड़ने वाले सभी प्रखंड मुख्यालयों में उन्होंने आवास भी बना रखा था.
विधायक बनने के पूर्व में विदेश सिंह मेदिनीनगर बाजार समिति के पदाधिकारी भी रहे थे. इसके अलावा वह झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे. निगम के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सिकनी कोलियरी खोलवाने की दिशा में अहम भूमिका भी निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें