21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल लेस्लीगंज बंद

पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स करेगा व्यवसायी पर हमले का विरोध लेस्लीगंज के थोक व्यवसायी विजय दास पर हमले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. चेंबर इकाई ने रविवार को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है. साथ ही अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन को अौर तेज […]

पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स करेगा व्यवसायी पर हमले का विरोध
लेस्लीगंज के थोक व्यवसायी विजय दास पर हमले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. चेंबर इकाई ने रविवार को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है. साथ ही अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन को अौर तेज किया जायेगा.
लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज के थोक व्यवसायी विजय दास पर गोली चलाने और पैसे लूट के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस कांड में शामिल एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया है. इस बीच गोली लगने से घायल व्यवसायी विजय दास रांची से वापस लेस्लीगंज लौट गये हैं.
बताया जाता है कि गोली लगने से उनके दोनों आंखों की रोशनी लगभग चली गयी है. उन्हें कुछ भी ठीक से नजर नहीं आ रहा है. अपराधियों के नहीं पकड़े जाने से व्यवसायियों में रोष है. शनिवार को पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की लेस्लीगंज इकाई की बैठक में सोमवार को लेस्लीगंज बंद रखने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि बंद के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस भी निकाला जायेगा.
बैठक की अध्यक्षता चेंबर के लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी ने की. बैठक में कहा गया कि घटना के बाद व्यवसायियों के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है. पुलिस ने दावा किया था कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी होगी, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है.
ऐसे में सिवा आंदोलन के व्यवसायियों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. बैठक में आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में लेस्लीगंज मुखिया धर्मेंद्र प्रसाद, उप मुखिया संतोष कश्यप, राजेंद्र शुक्ला, छेदी साव, नंदलाल गुप्ता, सुरेश कश्यप, उमेश सोनी, मंटू सोनी, रजाक खलीफा सहित कई लोग मौजूद थे.
क्या थी घटना
घटना 18 मार्च की रात की है. लेस्लीगंज के थोक व्यवसायी विजय दास पर अपराधियों ने गोली चलायी थी, गोली उनके आंख के नीचे लगी थी. साथ ही अपराधियों ने दो लाख रुपये भी लूट लिये थे. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया था. इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने 19 मार्च को लेस्लीगंज थाना के सामने प्रदर्शन भी किया था.
इस माह हुए हैं कई हमले
दो मार्च की रात सतबरवा के व्यवसायी गजेंद्र प्रसाद के साथ अपराधियों ने मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे.
छह मार्च को पडवा के व्यवसायी सदन मेहता की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या
14 मार्च को रेहला के अमन पेट्रोल पंप से 60 हजार की लूट
17 मार्च को एनएच 98 पर दुबटिया मोड़ के पास क्रशर प्लांट के कर्मियों से 50 हजार नकद व लैप टॉप की लूट
शीघ्र पकड़े जायेंगे अपराधी : थाना प्रभारी
लेस्लीगंज थाना प्रभारी निरंजन उरांव का कहना है कि व्यवसायी पर हमला करने और पैसे लूटने की घटना में जो अपराधी शामिल थे, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें