17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के सर्जन डॉ मोहन प्रसाद की ट्रेन से कट कर मौत

रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास गुरुवार को दिन के 11़ 10 बजे झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन से कट कर पलामू के जानेमाने सर्जन डॉ मोहन प्रसाद (53) की मौत हो गयी़ रेल थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रेल थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर […]

रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास गुरुवार को दिन के 11़ 10 बजे झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन से कट कर पलामू के जानेमाने सर्जन डॉ मोहन प्रसाद (53) की मौत हो गयी़ रेल थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रेल थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है़
पुलिस मामले की जांच कर रही है़ इस संबंध में डॉ मोहन प्रसाद की पत्नी डॉ आशा प्रसाद का बयान दर्ज किया गया है़ वह रिम्स मेें कार्यरत है़ं उनका पुत्र डॉ करण मोहन भी रिम्स में इंटरर्नशिप कर रहा है़ डॉ मोहन प्रसाद का रांची में अशोक नगर रोड नंबर-चार में भी मकान है़ थाना प्रभारी ने बताया कि झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन डालटनगंज नहीं जाती और न ही उनके पास कोई टिकट मिला है़ इसलिए मामला आत्महत्या का लग रहा है़
डॉ मोहन के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन से डिप्रेशन में थे़ दोस्तों ने आशंका जतायी है कि डिप्रेशन में ही उन्होंने आपनी जान दे दी. थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवारवालों से अभी ज्यादा पूछताछ नहीं की गयी है़ जांच के बाद मामले के बारे में सही-सही जानकारी मिल पायेगी.
आबादगंज में अवध सहोदरी क्लिनिक है
मेदिनीनगर : डॉ मोहन प्रसाद पलामू के जाने-माने सर्जन थे. आबादगंज में उनका निजी क्लिनिक है, जो अवध सहोदरी क्लिनिक के नाम से चलता है. बताया गया कि 11 मार्च को डॉ प्रसाद रांची गये थे.
हाल के दिनों में अस्वस्थ चल रहे थे. उनका सुगर लेबल बढ़ा हुआ था. उनके परिवार के सभी सदस्य रांची में ही रहते हैं, इसलिए वह रांची आया-जाया करते थे. वह छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेरांई गांव के रहनेवाले थे. मृदुभाषी व सरल व्यवहार के थे. सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे. उनके पिता स्व अवधकिशोर प्रसाद पशुपालन विभाग में कार्यरत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें