Advertisement
विज्ञान व गणित में जगायें बच्चों की रुचि
पुलिस स्टेडियम में नावाचारी गतिविधि के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन मेदिनीनगर : सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नावाचारी गतिविधि अंतर्गत पुलिस स्टेडियम में विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में कक्षा छह से आठ तक विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिले के 20 प्रखंडों के चयनित विद्यालय के विज्ञान […]
पुलिस स्टेडियम में नावाचारी गतिविधि के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन
मेदिनीनगर : सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नावाचारी गतिविधि अंतर्गत पुलिस स्टेडियम में विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में कक्षा छह से आठ तक विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिले के 20 प्रखंडों के चयनित विद्यालय के विज्ञान व गणित विषय बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया. इसका उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर व विषय प्रवेश एडीपीओ मोहम्मद अनवर अली ने किया.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता परशुराम तिवारी ने किया. मौके पर डीइओ श्री महावर ने कहा कि बच्चों में विज्ञान व गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करना है. बच्चों में बुनियाद देने के लिए प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ज्ञान-विज्ञान का युग है. जिसके पास विद्या होती है, उसी के पास शक्तिहोती है.
उन्होंने कहा कि विज्ञान व गणित विषय के प्रति बच्चों में डर भगाना है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन के पीछे विज्ञान व गणित के प्रति बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि है, लेकिन इस तरह के कार्यक्रम में मौका नहीं मिल पाता था. विद्यालयों में विज्ञान व गणित के प्रति विशेष रूप से शिक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है.
डीइओ ने कहा कि विज्ञान व गणित विषय में अच्छी जानकारी होने के बाद बच्चों में अधिक रुचि पैदा होने लगता है. सिर्फ जानकारी के अभाव में बच्चों को बोझ लगता है. उन्होंने कहा कि विज्ञान की उन्नति से राष्ट्र की प्रगति संभव है. उन्होंने कहा कि बच्चों में इच्छाशक्ति जगाने की जरूरत है. एडीपीओ श्री अली ने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement