18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावाबाजार के बदले पड़वा में मिला अनाज

परेशानी. 25 िकमी दूर से आये आिदम जनजाित के लोग आदिम जनजातियों को हर तरह की सुविधा िमले. इसके लिए सरकार तत्पर है, लेकिन पड़वा में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों को िनयत समय पर आज भी अनाज नहीं िमल रहा है. पड़वा (पलामू) : विलुप्त हो रहे आदिम जनजातियों […]

परेशानी. 25 िकमी दूर से आये आिदम जनजाित के लोग
आदिम जनजातियों को हर तरह की सुविधा िमले. इसके लिए सरकार तत्पर है, लेकिन पड़वा में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों को िनयत समय पर आज भी अनाज नहीं िमल रहा है.
पड़वा (पलामू) : विलुप्त हो रहे आदिम जनजातियों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए सरकार ने कई योजना चला रखी है, लेकिन इसका कितना लाभ आदिम जनजातियों को मिल रहा है, यह भी एक अहम सवाल है. पलामू के नावाबाजार के सोहदाग व कुम्हीकला पंचायत में आदिम जनजाति वर्ग के लोग रहते हैं, पर उन्हें अनाज मिलने में भी परेशानी हो रही है. पिछले दिनों नावाबाजार के कमदाग में जनता दरबार लगा था.
उसमें आदिम जनजाति वर्ग के लोगों ने यह मामला उठाया था कि उनलोगों को पिछले 10 माह से अनाज नहीं मिल रहा है, इस पर उपायुक्त के श्रीनिवासन ने तत्काल अनाज का वितरण करने का निर्देश दिया था, उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अनाज का वितरण तो हुआ, लेकिन इसमें भी आदिम जनजाति के वर्ग के लोगो की परेशानी बढ़ गयी है, क्योंकि तय यह था कि उनलोगों को प्रखंड मुख्यालय पर अनाज मिलेगा. कायदे से उन्हें नावाबाजार के प्रखंड मुख्यालय में अनाज मिलना चाहिए था. लेकिन उन्हें अनाज के लिए पड़वा आना पड़ा.
पड़वा प्रखंड मुख्यालय में आदिम जनजातियों को तीन माह का अनाज दिया गया. नावाबाजार के सोहदाग व कुम्हीकला पंचायत की दूरी पड़वा से लगभग 25 किलोमीटर है. 25 किलोमीटर की दूरी तय कर लाभुक अनाज लेने आये थे. लाभुक वृक्ष परहिया, सोनपतिया देवी, प्रतिमा देवी, उमेश परहिया, कमेश बैगा सहित कई लोगों का कहना था कि अनाज लेने में आने में काफी परेशानी हुई. उनलोगों का यह लगा था कि 10 माह का अनाज मिलेगा, क्योंकि उनलोगों को 10 माह से अनाज नहीं मिला था, लेकिन यहां आने के बाद बताया गया कि तीन माह का ही अनाज है.
बाकी सात माह का बाद में मिलेगा. उनलोगों को पहले नावाबाजार बुलाया गया, फिर कहा गया कि पड़वा में मिलेगा, दिन भर वे लोग परेशान रहे, पैसा भी खर्च हुआ. लेकिन उनलोगों की परेशानी कोई देखने वाला नहीं है. अनाज का वितरण नावाबाजार के जिप सदस्य अनुज कुमार भुइंया ने किया, उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि इस समस्या को दूर किया जाये, वह मांग करेंगे कि आदिम जनजातियों को नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय में ही अनाज दिया जाये.
इस मौके पर सोहदाग के मुखिया रक्षा यादव, कुंम्ही कला पंचायत के मुखिया संजय सिंह, अवधेश परहिया, कृष्णा रजक, विकास दुबे, पंचायत सेवक उदय सिंह, मनोज मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे. कुम्ही कला पंचायत के 64 व सोहदाग पंचायत के 117 लाभुकों के बीच अनाज का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें