Advertisement
मुठभेड़ में शामिल दल पुरस्कृत
मेदिनीनगर : पांकी के मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को डीजीपी डीके पांडेय ने एक लाख का पुरस्कार दिया है. डीजीपी द्वारा निर्गत किये गये पुरस्कार को पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने टीम का नेतृत्व कर रहे अभियान एसपी कन्हैया सिंह को सौंपा. डीआइजी श्री सिंह ने टीम में शामिल सभी सदस्यों […]
मेदिनीनगर : पांकी के मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को डीजीपी डीके पांडेय ने एक लाख का पुरस्कार दिया है. डीजीपी द्वारा निर्गत किये गये पुरस्कार को पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने टीम का नेतृत्व कर रहे अभियान एसपी कन्हैया सिंह को सौंपा. डीआइजी श्री सिंह ने टीम में शामिल सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा का माहौल कायम हो, इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल सदस्यों की सक्रियता के कारण ही सफलता मिली है. उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी. पांकी के कुसडी बनई जंगल में सोमवार को पुलिस और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें संगठन का एरिया कमांडर ढेर हुआ है.
पुलिस ने हथियार बरामद किया है. इसकी सूचना मिलने के बाद डीजीपी ने इनाम की घोषणा की, जिसे डीआइजी ने सौंपा. मौके पर एसपी मयूर पटेल, पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement