मेदिनीनगर : रविवार को रेड़मा उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक का आयोजन ग्राम विकास समिति ने किया था. बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया अभिषेक तिवारी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत को नशामुक्त बनाने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए प्रचार-प्रसार कार्य चलाने पर बल दिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रेड़मा उतरी पंचायत नशामुक्त पंचायत बने, इसके लिए सभी को मिल कर सहयोग करने की जरूरत है. इसके अलावा पंचायत में नशा सामग्री की खरीद बिक्री पर भी रोक लगाने का निर्णय गया.
इसे लेकर पंचायत में जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जो पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग, जो हुआ नशापान का शिकार उजड़ा, उसका घर परिवार आदि नारे लगा रहे थे. इस मौके पर चंचल तिवारी, मुनेश तिवारी, आशुतोष तिवारी, ललन भुइयां, राजीव रंजन, जगदीश, विनय, सरस्वती, सुगवा देवी, मुनवा देवी, बसंती देवी, देवंती देवी आदि शामिल थे.