Advertisement
मई तक होगी इस सत्र की परीक्षा
सत्र नियमित के लिए परीक्षा विभाग ने उठाये कदम मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में सत्र नियमित हो, कक्षा के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने कार्य योजना तैयार की है. विभाग ने परीक्षा की संभावित तिथि तय कर ली है. जो तय किया गया है, उसके मुताबिक चालू सत्र की […]
सत्र नियमित के लिए परीक्षा विभाग ने उठाये कदम
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में सत्र नियमित हो, कक्षा के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने कार्य योजना तैयार की है. विभाग ने परीक्षा की संभावित तिथि तय कर ली है.
जो तय किया गया है, उसके मुताबिक चालू सत्र की सभी परीक्षा मई तक करा ली जायेगी. जून के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम भी प्रकाशित हो जायेगा. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय प्रसाद की माने तो इस दिशा में सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है. क्योंकि आमतौर पर यह देखा जाता है कि समय पर परीक्षा नहीं होने के कारण कक्षाएं चलाने के लिए समय नहीं मिल पाता. साथ ही कॉलेज प्रशासन को भी परेशानी होती है. परीक्षा के कारण कक्षाएं बाधित रहती हैं. यदि संभावित कार्य योजना के तहत कार्य हो, तो सत्र भी नियमित होगा.
क्या होगा लाभ
यदि ऐसा हुआ तो सत्र नियमित होगा. सत्र नियमित नहीं होने के कारण सालों भर परीक्षा होती रहती है. इस कारण कॉलेज की पढ़ाई भी बाधित होती है. समय पर परीक्षा होने के बाद जून से लेकर मार्च तक क्लास होगी. साथ ही परीक्षा परिणाम भी समय पर आयेंगे तो यहां के विद्यार्थी दूसरे जगहों पर भी नामांकन करा सकते हैं. अभी सत्र लेट होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी भी होती है. परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय प्रसाद के अनुसार इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए यह कदम उठाये जा रहे हैं.
संभावित तिथियां
स्नातकोत्तर पार्ट टू की परीक्षा 30 मार्च से
स्नातकोत्तर पार्ट वन की परीक्षा 13 मई से
स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 30 मार्च से से
स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा 26 अप्रैल से
बीडीएस की परीक्षा 13 मई से
बीटेक की परीक्षा 13 मई से
स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा कार्यक्रम को जारी भी कर दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement