हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सहयोगी शिक्षक शिक्षा मित्र संघ हुसैनाबाद इकाई की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य संगठन मंत्री राम निवास तिवारी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश नंदन सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से संगठन का पुन निर्माण किया जाना था. बैठक के दौरान ही सर्वसम्मति से पप्पू पटेल को संघ के अध्यक्ष के लिए दोबारा चयन किया गया.
इसके अलावा उपाध्यक्ष मो. इरफान, सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संयोजक कृष्ण कांत सिंह, प्रवक्ता अशोक पाल, संगठन मंत्री वृजमोहन मेहता, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह को चुना गया. बैठक में मुख्य रूप से विरेंद्र कुमार सिंह, इबरत अहमद, मो सरवर, संजय प्रसाद, सुरेश बैठा, संतोष कुमार सिंह, श्रीकांत प्रजापति , सुड्डू सिंह, सुजीत ओझा समेत हुसैनाबाद प्रखंड के कई शिक्षक मौजूद थे.