Advertisement
मुखिया ने चेक वितरित किया
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुषमा कुमारी आहुजा ने शौचालय निर्माण के तीन लाभुकों के बीच चेक वितरित किया. पंचायत भवन में लाभुक प्रमिला देवी, सविता देवी, किरण देवी को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया. मुखिया श्रीमती आहुजा ने बताया कि इन लाभुकों ने शौचालय का निर्माण कार्य […]
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुषमा कुमारी आहुजा ने शौचालय निर्माण के तीन लाभुकों के बीच चेक वितरित किया. पंचायत भवन में लाभुक प्रमिला देवी, सविता देवी, किरण देवी को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया. मुखिया श्रीमती आहुजा ने बताया कि इन लाभुकों ने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. निरीक्षण के बाद इन लाभुकों को राशि दी जा रही है.
मुखिया श्रीमती आहुजा ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में शौचालय निर्माण की गति तेज हो, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं. उनका प्रयास है कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जाये. मौके पर पूर्व पंसस नवीन कुमार, उपमुखिया ममता कुमारी, प्रखंड समन्वयक सुषमा कुमारी, प्रभा देवी सहित कई लोगमौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement